Lucknow Hit and Run Case: लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने एडीशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे नामिश को तेज रफ्तार कार ने मंगलवार सुबह टक्कर मार दी. बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. सुबह जनेश्वर पार्क के स्केटिंग कोर्ट पर प्रैक्टिस करते हादसा वक्त हुआ. गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि सफेद कलर की कार ने टक्कर मारी है. स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा, G20 रोड पर सुबह-सुबह वॉक करते ये हादसा हुआ. हम लोग सीसीटीवी खंगाल रहे हैं. जिस गाड़ी के द्वारा एक्सीडेंट हुआ है, उसको ट्रैक कर रहे हैं. सभी वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए है जल्दी इस घटना का खुलासा किया जाएगा.