लखनऊ का डुप्लीकेट सलमान खान यानी आजम अली अंसारी सोशल मीडिया पर वीडियो रील बनाने के शौक के चक्कर में फिर मुसीबत में पड़ गया है. दरअसल डुप्लीकेट सलमान खान ने टॉलीगंज रेलवे ब्रिज पर बिना टीशर्ट रेलवे लाइन पर लेट कर वीडियो रील बनाई थी. आजम अंसारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसकी खबर लखनऊ सिटी आरपीएफ के अधिकारियों को भी लगी. जिसके बाद वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रेलवे एक्ट के तहत आजम अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले इसी साल 8 मई को ठाकुरगंज पुलिस ने आजम अंसारी के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने की कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया था. उस वक्त आजम ने लखनऊ के घंटाघर पर रील बनाई थी और इस दौरान उसे देखने के लिए भीड़ इक्कठा हो गई थी. इस पूरी घटना को लेकर ठाकुर गंज थाने में उस पर मुकदमा दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. और बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया था. जेल से बाहर आने के बाद बाद डुप्लीकेट सलमान खान यानी आजम अंसारी ने एक वीडियो जारी किया था और उसमें पुलिस की तारीफ भी की थी.