Lucknow video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. यह घटना चिनहट थाने की है, जहां पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया था. मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की है. जबकि पुलिस इस आरोप से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि मोहित पांडे की मौत अस्पताल में हुई. इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक लॉकअप के अंदर असहज स्थिति में जमीन पर पड़ा है. उसकी हालत देखकर वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति उसकी पीठ थपथपाता है.