Lucknow Breaking News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की सुबह एक दुखद खबर लेकर आई. यहां लखनऊ की दिलकुशा कॉलोनी में दीवार गिरने से 9 मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें 3 बच्चे और महिलाएं भी शामिल है. प्रशासन ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हताहतों की मदद और उनके रेस्क्यू का निर्देश दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.