Loksabha Election 2024 Public Opinion: लोकसभा चुनाव 2024 में पीलीभीत में भाजपा के प्रत्याशी जितिन प्रसाद का मुकाबला सपा के भगवतसरन गंगवार और बसपा के अनीस अहमद खां फूल बाबू से होने जा रहा है. इस सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. लेकिन इससे पहले ज़ी मीडिया ने पीलीभीत के जनता से बात कर यह जानने की कोशिश की कि यहां की फिजाओं में किस पार्टी की हवा बह रही है. देखिये पीलीभीत की जनता के साथ इलेक्शन की राम-राम.