Live Pitai: बिजनौर जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में ग्रामिण एक युवक को बेरहमी से पिटते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवक ने इलाके से मोबाइल चोरी की थी जिसके आरोप में लोगों ने उसे पेड़ से बांध कर बूरी तरह से पीट दिया. ग्रामिणों की पिटाई से युवक की हालात गंभीर हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.