Lion Lioness Viral Video: सड़क पर शेर शेरनी (Sherni Ka Video) का ऐसा रोमांस न देखा होगा.शेर शेरनी जंगल के बीच सड़क पर बाहों में बाहें डालकर लोट गए.उनको देख पर्यटकों ने भी रोक लीं अपनी गाड़ियां. एक और शेर पीछे से आ गया इस दौरान.पर्यटकों के लिए ये लम्हा बेहद यादगार था. तंजानिया का बताया जा रहे ये वीडियो (Sher Ka Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.