Guava Leaves Health Benefits: सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और बाजार में फलों के ठेलों पर अमरूद ही अमरुद दिखाई दे रहे हैं क्योंकि अमरूद सर्दियों का फल है जो ना केवल खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. अमरूद ही नहीं अमरूद के पत्ते भी बेहद लाभदायक होते हैं. अमरूद के पत्तों का सेवन कई रोगों के इलाज में लाभदायक होता है. अमरूद की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं. आज सेहत की बात में आपको बताते हैं अमरूद की पत्तियां स्वास्थ्य और रोगों के निदान में कितनी लाभकारी हैं.