Leopard Viral Video: तेंदुआ फुर्तीला तो होता है, लेकिन अगर वो फुर्ती में टाइगर या चीते को पछाड़ दे तो अचरज होता है. इस वीडियो में तेंदुए ने हिरन का शिकार कर लिया था. पास में उसके टूरिस्ट से भरी जीप भी खड़ी थी.तभी उधर से भेड़िये आते दिखे. शिकार हाथ से जाता देख अलर्ट हुआ तेंदुआ.तेंदुआ हिरण को कुछ सेकेंड में पेड़ पर खींच ले गया. तेंदुए की फुर्ती देख सब हैरान रह गए.