Gonda/Atul Kumar Yadav: गाजियाबाद में वकीलों का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि गोंडा में वकील भड़के हुए दिखाई दिये. यहां वकील लामबंध होकर एक दारोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिले और इस दौरान काफी गरमागरमी हो गई. वकीलों का आरोप है कि दारोगा और उसके साथ सिपाही ने उनके साथ वकील से गालीगलौज की. वकीलों का कहना है कि आरोपी दारोगा पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे हड़ताल करेंगे.