Sonprayag Landslide Video : उत्तराखंड के सोनप्रयाग में गुरुवार सुबह एक बार फिर से लैंडस्लाइड की घटना सामने आई. यहां सुबह से ही पहाड़ी दरक रही है. बताया गया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी, वहीं पर सुबह लैंडस्लाइड हो गई. इसके चलते आवाजाही ठप्प कर दी गई है. पिछले दिनों भी यहां लैंडस्लाइड हुई थी, जिसके चलते कई यात्री फंस गए थे.