Name Plate Controversy: राष्ट्रीय लोक दल के चीफ जयंत चौधरी का कावड़ रूट पर मौजूद दुकानों में नेम प्लेट लगाने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. सरकार के इस फैसले से जयंत चौधरी खुश नहीं है और नेम प्लेट फैसले के विरोध में खुलकर बोले रहे हैं. जयंत चौधरी ने आदेश के खिलाफ बोलते हुए कहा कि सब अपनी दुकानों पर नाम लिख रहे हैं मैकडॉनल्ड और बर्गर किंग क्या लिखेगा? दरअसल, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा आदेश दिया है. सीएम योगी ने आदेश दिया कि कांवड़ रूट पर मौजूद सभी दुकानों पर मालिक का नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा. योगी सरकार के इस फैसले पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है. वीडियो देखें