Jaunpur Viral Video: जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के सिसवा गाँव में एक गल्ला व्यापारी के गोदाम में चोरी की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. चोरी की यह घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो युवक चुपके से गोदाम में घुसते और चोरी करते साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो में एक युवक कंधे पर कट्टा उठाए हुए दबे पांव बाहर जाता हुआ नजर आ रहा है. घटना के बाद व्यापारी और ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. मीरगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.