Janmashtami Puja 2023: जन्माष्टमी आज है, लेकिन जन्मोत्सव पर बाल गोपाल का शृंगार करें, यह सवाल रहता है. तो जान लें कि आज सिर्फ पीले वस्त्र पहनाएं श्रीकृष्ण को.झूले को खूबसूरत तरीके से सजाएं पीले और सुनहरे वस्त्रों से.सादा भोजन ग्रहण करें व्रतधारी.36 पीढ़ियों से मुक्त हो जाता है व्रत धारी