CCTV Footage: जयपुर में एक युवती पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधर मार्ग की है, युवती उमा सुथार अपने साथी राजकुमार जाट के साथ क्लब से पार्टी करके निकली थी, विवाद के बाद कार सवार मंगेश अरोरा ने कार बैक की फिर उमा को कुचलते हुए भाग निकला. उमा ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि राजकुमार गंभीर रुप से घायल हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका CCTV फुटेज वायरल हो रहा है.