International Yoga Day 2022: भारत समेत पूरे विश्व में अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां चल रही है. साल 2015 से हर साल 21 जून को इस दिन को धुमधाम से मनाया भी जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि योग जैसी कला जो भारत के साथ सदियों से संबंधित है उसे इतने लंबे इंतजार के बाद क्यों प्रसिद्धी मिली और इस योग दिवस का पीएम मोदी से लेकर देवों के देव महादेव के साथ क्या संबंध है.. जानक्वेरी के आज के इस अंक में चर्चा इसी बात पर होगी...