International Women's Day 2023 : महिलाओं की आजादी का दायरा कितना बड़ा है.मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट रनर अप ज्योति अरोरा ने जीयूपीयूके के साथ महिला अधिकारों पर बात रखी.अरोरा ने कहा कि हर दिन ही वीमेंस डे, महिलाएं इसे सीमित न रखें.भारतीय महिलाओं की सहनशक्ति सबसे ज्यादा है. लेकिन बेटियों को सिखाने की जरूरत- वो पहनावे में एलीगेंस यानी शिष्टता भी जरूर रखें.