Cat Viral Video: कहते हैं जैसे देखोगे और जैसा सुनोगे वैसे ही बनोगे. और कहीं ना कहीं यह बात सही भी है. इस वीडियो में ही देख लीजिए एक बिल्ली टीवी पर बॉक्सिंग मैच देखकर अपनी साथी बिल्लियों से भी बॉक्सर के स्टाइल में लड़ाई करने लगी. बिल्लियों की गजब फाइट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.