Video:गोरखपुर में एक कार चालक को थप्पड़ मारना दरोगा को महंगा पड़ गया. प्राइवेट वर्दी में सड़क पर कार लेकर खड़े कार चालक ने दरोगा को सरेराह बेइज्जत कर दिया. उसने दरोगा से पूछा कि उसने थप्पड़ क्यों मारा, उसे चालान करना था. इसके बाद दरोगा झांकते रह गए और कोई जवाब नहीं दे पाए. कार चालक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखें