India vs Australia: 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच के एक दिन पहले से ही इंडिया के जीत के लिए पूजा पाठ के साथ हवन पूजन का दौर चालू हो गया है। वहीं यूपी के फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की अगुवाई में भारत के जीत के लिए सुंदरकांड के बाद हवन पूजन किया गया। इस दौरान युवा खिलाड़ियों के साथ साथ महिलाओं ने भी हवन पूजन करते हुए इंडिया के जीत के लिए प्रार्थना की। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्य ने बताया की फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा भारत के जीत के लिए सुंदरकांड पाठ के बाद हवन पूजन किया गया है।