Islamophobia in UN: भारत ने 'इस्लामोफोबिया' को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की ओर से पेश और चीन द्वारा सह-प्रायोजित मसौदा प्रस्ताव से दूरी बना ली. भारतीय राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि इस्लामोफोबिया का मुद्दा निस्संदेह महत्वपूर्ण है, लेकिन हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि अन्य धर्म भी भेदभाव और हिंसा का सामना कर रहे हैं. इस दौरान पाकिस्तान के दूत ने अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र किया. जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई.