Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बेहद चौंकाने वाली घटना देखी गई. यहां जगदीशपुर के पिछूती गांव स्थित तालाब में मगरमच्छ विशालकाय मगरमच्छ देखा गया. मगरमच्छ को देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ना चाहा लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिली तो स्थानिय लोगों ने मछुआरों की मदद से उसे पकड़ा और वन विभाग की टीम को सौंप दिया.