Meerut College Video: मेरठ में कॉलेज में टोपी पहनने पर युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी. हाथ-कॉलर पकड़कर दनादन थप्पड़ मारा. युवक अपनी बहन के साथ कॉलेज की फीस जमा करने गया था. इसका वीडियो सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि युवक को लड़के घेर कर पीट रहे हैं. हिजाब पहली छात्रा युवक को बचा रही है, युवक से बार-बार पूछ रही है, क्यों मार रहे हो,क्या किया हैं इसने, मेरा भाई है ये, छात्रा युवक को छुड़ाने की कोशिश कर रही होती है, तभी पीट रहे युवक के और दोस्त आ जाते हैं. एक युवक ईंट से हमला करने की कोशिश करता है.