Hariyali Teej 2024: हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. आज भी पूरे देश में हरियाली तीज मनाई जा रही है. इस मौके पर महादेव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना होती है. मान्यता है कि इस दिन महादेव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. इस दिन सुहागिन महिलाएं वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए उपवास रखती हैं. इसके अलावा कुंवारी कन्याएं भी योग्य वर के लिए ये व्रत रखती हैं. हरियाली तीज को छोटी तीज और सावन तीज के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि ये व्रत करने से सुहागिन स्त्रियों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वहीं कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है. आइए जानते हैं कि त्योहार के बारे जानते हैं.