Haistorm in Uttarkashi: उत्तरकाशी के विकासखंड नौगांव के ग्राम भाटिया सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार देर शाम भारी ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि इतनी जबरदस्त हुई कि ऐसा लग रहा था कि मानो बर्फबारी हो रही है. भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की सेब और टमाटर सहित गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. रंवाई घाटी का क्षेत्र कृषि और बागवानी पर निर्भर है पहले कास्तकार सूखे की मार झेल रहे थे और अब भारी ओलावृष्टि ने कास्तकारों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है.