Gyanvapi Masjid ASI Survey: ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर 3 अगस्त, गुरुवार की सुबह 10 बजे इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया. ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की ओर से फैसला आया जिसमें साफ कर दिया गया कि अब ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे किया जाएगा. इस फैसले के बाद पूरे देश से अलग अलग पार्टी और धर्म के लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है. इसी बीच खास बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कोर्ट के आदेश का स्वागत किया और मुस्लिम पक्षों अनुरोध किया कि अपनी हट छोड़ दें, ये उनकी गलती सुधारने के लिए अच्छा मौका है. जानिए पूरी खबर.