Groom Fall off Bugghi Viral Video: दो प्यार करने वालों में कब कहां किस बात पर नोकझोंक हो जाए, इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता है. फिर चाहें यह मौका शादी का ही क्यों ना हो. इस वीडियो में देखिये कैसे बग्गी को खींच कर ले जा रहे घोड़ा-घोड़ी की लड़ाई में दूल्हे राजा की जान पर बन आई. सोशल मीडियो पर दूल्हे का बग्गी से गिरने का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.