Lalitpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक घूसखोर लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला जखौरा विकास खंड का है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहे लेखपाल का नाम गया प्रसाद प्रजापति है. आरोपी लेखपाल किसान से जमीन के कागजातों के नाम पर 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये नजर आ रहा है, साथ ही 1 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा है, जिसका वीडियो पीड़ित किसान ने अपने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया.