Gonda Train Accident: गोंडा हादसे के बाद 11 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है और इस मार्ग से गुजरने वाली 2 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली गाड़ियां इस प्रकार हैं. 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस, 12553 सहरसा नई दिल्ली, वैशाली एक्सप्रेस 13019, हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12555 गोरखपुर भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस 15707, कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस, गोंडा गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी 5094 और 5031 को रद्द किया गया है. 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है.