Gonda: गोंडा जिले में लेखपालों की घूसखोरी लगातार बढ़ती जा रही है सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल का अब 50 रुपए घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लेखपाल कोर्ट में बयान दर्ज करने को लेकर के एक व्यक्ति से 50 रिश्वत की मांग कर रहा है बाद में पीड़ित व्यक्ति द्वारा 50 लेखपाल को दिया गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम सदर ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।