बंदर के हमले से बचकर भागती एक बच्ची का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडिओ में एक बच्ची चिप्स लेकर जा रही थी कि अचानक से एक बंदर आ गया और बंदर ने उसे चिप्स छीनने का प्रयास किया. बच्ची किसी तरह से भागकर बंदर से अपनी जान बचाई है. दरअसल पुरा मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के शहर का है जो मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.