गाजियाबाद (Ghaziabad Video) की पॉश सोसायटी के रईसजादे की दरिंदगी सामने आई है, इसमें बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड (security guard) पर उस पर बेरहमी से घूंसे बरसाए.गेट खोलते ही सिक्योरिटी गार्ड पर बेरहमी से किया हमला.हमलावर के घर की महिला के रोकने पर भी नहीं रुका दरिंदा. राजनगर एक्सटेंशन की विंडसर पैराडाइज सोसायटी ( Windsor Paradise Society of Rajnagar Extension) की घटना.