Rapidex: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गाजियाबाद से रैपिड रेल से जोड़ा जाएगा। गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट परी चौक होते हुए रैपिड रेल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी। मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एनसीआरटीसी) की व्यावहारिकता (फिजिबिलिटी) रिपोर्ट को स्वीकृति दे दी गई। रूट की लंबाई 72.26 किमी होगी व एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा।