गाजियाबाद, यूपी के डॉक्टर बीपी त्यागी पिछले 5 दिन से पुलिस कमिश्नर को सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल करते हैं. पीआरओ कॉल उठाता है और कहता है कि कमिश्नर सर मीटिंग में व्यस्त हैं. कोलकाता मसले पर आज जब डॉक्टरों की मीटिंग हो रही थी, तब सबके सामने डॉक्टर ने कॉल करके सच्चाई ला दी.