Ghaziabad: ऑनलाइन गेम की ट्रिक बताने के बहाने किशोर का धर्मांतरण, नमाज पढ़ते मस्जिद में देखा तो पिता ने पुलिस में की FIR
Ghaziabad Conversion By Online Game: अभी हाल में रिलीज हुई चर्चित फिल्म द केरल स्टोरी में तोआपने देखा ही होगा कि किस तरह से एक कॉलेज के हॉस्टल में मतांतरण की साजिश को अंजाम दिया जाता है. इस साजिश में तो कई किरदारों का इस्तेमाल किया गया, कई झूठी कहानियां गढ़ी गईं. लेकिन गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए एक किशोर का मतांतरण कर दिया गया. घर वालों को पता तब चला जब नाबालिग को पास की मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए देखा गया.