WWE Fight Ring Funny Video: कभी-कभी सोशल मीडिया सच्चाई को ऐसे मजेदार ढंग पेश किया जाता है कि देखने वाले भी हंसी से लोटपोट हो जाएं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा सा पेट डॉग रिंग में बड़े भारी भरकम Wrestler को बार-बार पटकनी देता दिखाई दे रहा है. जिसके बाद लोग इस वीडियो पर कमेंट करके कह रहे हैं कि क्या WWE की फाइट ऐसी ही होती है?