Lakhimpur Kheri/Dileep Mishra: लखीमपुर खीरी के बनबसा बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद भीरा पलिया मार्ग पर बुधवार को बाढ़ जैसा मंजर दिखाई दिया. यहां सड़क पर अपने पति और बच्चे के साथ जा रही एक महिला पानी की तेज धारा में बह गए. यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बचाया, अगर जरा सी भी देरी होती तो महिला और उसका बच्चा बह जाते. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि पुलिस ने पहले ही इस मार्ग से नहीं गुजरने की चेतावनी जारी की थी.