गुजरात के वडोदरा की क्षमा बिंदु ने अपना सपना पूरा करते हुए खुद से शादी (Sologamy marriage) कर ली. क्षमा ने शादी के लिए 11 जून का दिन निर्धारित किया था, लेकिन Sologamy marriage को लेकर उठ रहे विवादों के बीच क्षमा ने 3 दिन पहले ही शादी कर ली. इस शादी में ना, तो दुल्हा था और ना ही पंडित. क्षमा ने खुद ही अपनी मांग में सिंदूर लगाया और मंगलसूत्र पहना. सोशल मीडिया में इस अनूठी शादी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.