15 अगस्त, 1947 को सुबह 5:30 बजे भारत के पहले स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज आज भी देश के गौरव का प्रतीक है. यह ऐतिहासिक झंडा चेन्नई के फोर्ट सेंट जॉर्ज संग्रहालय में प्रदर्शित है. फोर्ट सेंट जॉर्ज में 12 फीट x 8 फीट का रेशम का झंडा फहराया गया. झंडे को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा सावधानीपूर्वक संरक्षित किया गया है और 26 जनवरी, 2013 से सार्वजनिक प्रदर्शन पर रखा गया है. संग्रहालय में मद्रास सेना की वर्दी, ब्रिटिश और मद्रास सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तलवारें, राइफलें, पिस्तौल, तोपें और मोर्टार जैसे हथियार प्रदर्शित करने वाली दीर्घाएं हैं.