Fire Broke Out in UP: यूपी के आगरा और उन्नाव में आग का तांडव देखने को मिला. आगरा के होटल की पार्किंग में खड़ी दो बस और एक ऑटो में भीषण आग लग गई. पहले एक बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. आग ने पास में खड़ी दूसरी बस और ऑटो को भी अपने चपेट में ले लिया. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. वहीं उन्नाव में अज्ञात कारणों से आग ने 6 मशरूम हाऊस में तांडव किया. जिससे सभी जलकर खाक हो गए. जिससे किसान को लाखों का नुकसान हुआ है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.