यूपी के फिरोजाबाद जिले में शादी समारोह दंगे में तब्दील हो गया. जहां समारोह में दावत को लेकर जमकर लात घूंसे ,कुर्सी और डंडे चलने लगे. यो मामला बीती एक रात थाना लाइनपार क्षेत्र के जय अम्बे मैरिज होम का बताया जा रहा है. जहां लड़की पक्ष और लड़का पक्ष आमने-सामने आए और फिर मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में महिलाओं को भी नहीं बक्सा गया उनको भी पीटा गया. जिसके बाद लड़की पक्ष बिना फेरों के ही अपनी बेटी घर ले गए. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मारपीट में कई लोग घायल भी हुए है