Nancy Tyagi in Cannes: बागपत की नैन्सी त्यागी ने विश्व प्रसिद्ध कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लेकर बागपत के साथ अपने देश और प्रदेश का भी नाम रोशन कर दिया है. नैन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने हाथ का बना गाऊन पहना जो शायद ही किसी ने कान्स फेस्टिवल में पहली बार किया होगा. देखिये कैसे यूपी के एक छोटे से गांव की लड़की कान्स फिल्म फेस्टिवल तक पहुंची.