Farmers Protest: MSP समेत कई मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान आज दिल्ली कूच करने वाले हैं. इसे देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बैरिकेडिंग लगाई गई है. इस वजह से दिल्ली की सीमाओं पर भीषण जाम लग गया है और लोग कई घंटों से जाम में फंसे हुए हैं. डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है. वहीं, गुरुग्राम में भी लोग जाम में फंसे हुए हैं.