आगरा के ताजमहल का नाम तेजो महालय करने की मांग फिर तेज हो गई है भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर ने इसे प्रस्ताव बनाकर नगर निगम के सदन की बैठक में पेश करने का फैसला लिया है. पार्षद शौभाराम राठौर का तर्क है कि नगर निगम ने साड़े 4 वर्षों में सड़कों और चौराहों का नामकरण किया है इसलिए ताजमहल का नाम तेजो महालय रखने का प्रस्ताव नगर निगम में पेश करेंगे. आइए आपको इंफोग्राफिक के जरिए बताते हैं नाम बदलने के पीछे क्या तर्क हैं