Gorakhpur Elephant News: गोरखपुर में एक यक्ष समारोह के दौरान भीड़ के शोर शराबे से एक हथिनी बेकाबू हो गई और उसने कई लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद हथिनी को काबू में करते हुए वीडियो सामने आए हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया. वहीं सीएम योगी ने भी इस घटना पर दुख जताया है.