Ravan Chariot Horse Viral Video: दशहरे पर शहर, कस्बा, मोहल्लों में रामलीला की झांकी निकलती हैं. झांकी में तरह-तरह के रूप- रंग और नजारे दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रावण के रथ के घोड़े ने जब झांकी के दौरान सड़क पर आगे बढ़ने से बिल्कुल इंकार कर दिया. गाड़ीवान और उसके साथी लाख कोशिश करते रहे, लेकिन घोड़ा टस से मस ना हुआ. उधर रथ पर बैठे लंकेश यह देखकर बहुत परेशान हो रहे थे तो वहीं भीड़ इसका मज़ा ले रही थी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.