Neelkanth on Dussehra: दशहरा के कई शकुन और अपशकुन होते हैं. ऐसा ही एक शकुन है नीलकंठ पक्षी का दिखना. अगर दशहरा के दिन आपको भी यह पक्षी दिखा है तो समझो आज से आपकी किस्मत का ताला खुल गया. आपकी धन-संपत्ति में बढ़ावा होगा, आपके घर में खुशहाली आएगी और इतना ही नहीं आप जो भी काम कर रहे हैं आपको उसमें सफलता मिलेगी.