Dussehara 2022: देश भर में आज बड़े धुम धाम से मनाया गया. खराब मौसम के चलते ज्यादातर जगहों पर बारिश का प्रभाव देखा गया. लेकिन समय रहते आयोजकों ने अपने इंतजाम दूरुस्त कर लिए. अगर आप भी बारिश की वजह से रावण दहन का लूत्फ नहीं उठा पाए हैं तो आप घर बैठे यहां पर दहन का शानदार वीडियो देख सकते हैं...