एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है जहां एक एक्सीडेंट ने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी. गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे लखनऊ कानपुर हाईवे पर पुलिस मोबाइल जीप में रोडवेज बस में टक्कर मार दी. टक्कर से जीप में मौजूद पीआरडी जवान घायल हो गया. घायल को नवाबगंज CHC ले जाया गया. यहां मौजूद फार्मासिस्ट ने घायल जवान के टांके लगावाये और पट्टी कराई. वहीं डॉक्टर और वार्ड बॉय अपने कमरे में सोते हुए मिले. डॉक्टर के कमरे की जब लाइट जलाई तो डाक्टर और वार्ड बॉय चादर ताने सोते हुए मिले. कैमरा चलता देख डॉक्टर बारमुडा पहने हुए बाहर की ओर भागे और घायल जवान को रेफर किया.