Diwali 2022: प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया और माता सीता को लेकर अयोध्या आ गए. जिस दिन रावण का वध हुआ वो दिन विजया दशमी कहलाया और जिस दिन भगवान राम अयोध्या पधारे वो दिन दिवाली के रुप में मनाया जाता है. दोनों ही त्योहारों के बीच अधिकांशत: 21 दिन का अंतराल होता है. अब इस संदर्भ में एक थ्योरी जोरों से चलने लगी है. जिसके दम पे इस बात की पुष्टि की जाती है कि दशहरा के 21 दिन बाद ही क्यों दिवाली मनाई जाती है. कथा कॉर्नर के आज के इस अंक में उसी थ्योरी का विश्लेषण होगा और उन मान्यताओं पर भी चर्चा होगी जो प्रभु श्री राम के घर वापसी से जुडे हैं..